Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDM Revokes Administrative and Financial Powers of Village Head Amid Corruption Allegations

प्रधान का फिर से वित्तीय अधिकारी व प्रशासनिक अधिकार सीज

Basti News - बस्ती के विकास खंड दुबौलिया की ग्राम पंचायत बरदिया लोहार के ग्राम प्रधान के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार फिर से डीएम ने प्रतिबंधित कर दिए हैं। शिकायत के बाद जांच में आरोप सही पाए गए। पंचायत सचिव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 2 April 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान का फिर से वित्तीय अधिकारी व प्रशासनिक अधिकार सीज

बस्ती। विकास खंड दुबौलिया की ग्राम पंचायत बरदिया लोहार के ग्राम प्रधान का प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार फिर से डीएम ने प्रतिबंधित कर दिया है। प्रकरण की अंतिम जांच रिपोर्ट के लिए डीडीओ और जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां को नामित किया गया है। ब्लॉक क्षेत्र के रमना तौफीर निवासी सूरज सिंह ने लोकायुक्त से शिकायत कर ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव पर लाखों रुपए घोटाला करने का आरोप लगाया था। डीएम की कमेटी ने आरोप को पुष्ट करते हुए रिपोर्ट दिया था। डीएम ने प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारी सीज कर दिया था। पंचायत सचिव निलंबित कर दिया गया था। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने प्रकरण को दो माह में निस्तारित करने का आदेश पारित किया था। ग्राम प्रधान अंजलि ने हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पुन: जांच कराया। आरोप सही पाए जाने पर फिर से वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी। प्रधान के कार्यों को सम्पादित करने के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों की एक समिति गठित करने का निर्देश डीपीआरओ को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें