Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीDistribution of Aids to 174 Disabled Children at Kathewark Park School

174 दिव्यांग बच्चों को मिला सहायक उपकरण, खिले चेहरे

बस्ती में आदर्श कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कुल 174 बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण प्रदान किए गए। प्रभारी सीडीओ ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:28 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने समेकित शिक्षा के तहत शनिवार को आदर्श कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क में दिव्यांग बच्चों में सहायक उपकरण का वितरण कराया। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रभारी सीडीओ राजेश कुमार और बीएसए अनूप कुमार तिवारी की मौजूदगी कुल 174 दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान किया गया। इन्हें एलिम्को कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण दिए गए। मुख्य अतिथि प्रभारी सीडीओ ने कहा कि इस योजना से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण मिलने से उन्हें काफी मदद मिल सकेगी। बीईओ अनिल मिश्रा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुनील त्रिपाठी, एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि पिंटू कुमार, आरडी सिंह, बालगोपाल, शोभित द्विवेदी आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस दौरान सरस्वती वंदना कम्पोजिट विद्यालय पड़रिया दत्तू की दिव्यांग छात्रा नंदनी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, अमित मिश्र, दिव्यांश तिवारी, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें