खाली पड़ी जमीन पर मूर्ति व गुमटी रखी, पांच का चालान
Basti News - लालगंज के बड़गोखास गांव में एक रात में खाली जमीन पर नई गुमटी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति रखने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने मूर्ति को उठाकर थाने ले जाया और दोनों पक्षों के पांच लोगों का चालान...
लालगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थानाक्षेत्र के बड़गोखास गांव में खाली पड़ी जमीन पर एक ही रात में नई गुमटी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति रखने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रकरण की जानकारी एसडीएम को दी। एसडीएम स्तर से पैमाइश के लिए राजस्व टीम गठित कर दी गई है। मौके पर रखी मूर्ति को पुलिस उठाकर थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष से पांच लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है। लालगंज क्षेत्र के बड़गोखास गांव में टेढ़िया शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग पर करीब 10 बीघा जमीन भीटा में बंजर व नंबर होने का दावा ग्रामीण कर रहे हैं। रविवार की रात करीब दस बजे गांव के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन होने का दावा करते हुए नई गुमटी रख दी। जब गांव के पड़ोसी ने उन्हें ऐसा करते देखा तो रात में ही टंकी के बगल में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति रख दी और उसके ऊपर पन्नी आदि लगा दिया। सुबह गांव के लोगों ने जब देखा कि टंकी व अम्बेडकर की मूर्ति अगल बगल रखी हुई है तो प्रधान को सूचना दिया। प्रधान ने लालगंज चौकी, लेखपाल के साथ एसओ लालगंज को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे लेखपाल विवेक सिंह ने बताया कि इस जमीन पर ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते हैं। पहले जमीन की पैमाइश करवा लीजिए और उसके बाद उस पर कब्जा कराइए। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस मूर्ति के साथ कुछ लोगों को थाने पर ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रकरण की सूचना एसडीएम को दी गई है। उनके स्तर से जमीन की पैमाइश करने के लिए राजस्व टीम गठित कर दी गई है। शांतिभंग की आशंका में दोनों पक्ष से काशीराम, रामसजीवन, अजीत, प्रवेश, रामअचल का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।