Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDirector of Postal Services Inspects Kalwari Post Office Suspends Employee Over Aadhaar Card Scam

डाकघर में बाहरी आदमी बना रहा था आधार कार्ड, उप डाकपाल निलंबित

Basti News - गोरखपुर क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं आरवी चौधरी ने कलवारी डाकघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया, जिससे हड़कंप मच गया। निदेशक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 18 Feb 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
डाकघर में बाहरी आदमी बना रहा था आधार कार्ड, उप डाकपाल निलंबित

बस्ती, निज संवाददाता। निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर आरवी चौधरी ने सोमवार को जिले के कलवारी डाकघर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डाकघर में एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया। बताया जा रहा है कि निदेशक को देखते ही यह व्यक्ति डाकघर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए निदेशक ने डाकघर के उप डाकपाल आलोक मिश्रा निलंबित कर दिया है। एक अन्य पर कार्रवाई की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार को निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर आरवी चौधरी के साथ डाक अधीक्षक बस्ती मंडल संजय त्रिपाठी, निरीक्षक हर्रैया सूर्यप्रकाश पटेल के साथ कलवारी डाकघर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निदेशक के डाकघर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। आरोप है कि एक बाहरी व्यक्ति यहां बैठकर आधार कार्ड बना रहा था। जो अफसरों को देख भाग निकला। इसे गंभीरता से लेते हुए डाक कर्मचारी आलोक मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच कराने का निर्देश भी दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें