सहकारी गन्ना समिति की बैठक में हुआ हंगामा
बस्ती में सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक के दौरान एक डायरेक्टर और गन्ना पर्यवेक्षक के बीच विवाद हुआ। डायरेक्टर ने पर्यवेक्षक पर दबाव बनाने की कोशिश की, जिसके बाद गाली-गलौज हुई। बैठक में अफरा-तफरी मच...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सहकारी गन्ना विकास समिति विक्रमजोत सभागार में बैठक के दौरान एक डायरेक्टर और गन्ना पर्यवेक्षक के विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान और पेराई सत्र के सकुशल संचालन पर चर्चा होनी थी। बैठक में डायरेक्टर, चेयरमैन, समिति और मिल कर्मी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक शुरू होने के कुछ ही देर में एक डायरेक्टर ने एक गन्ना पर्यवेक्षक से भिड़ गए। आरोप है कि डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत हुई थी। गन्ना पर्यवेक्षक को जांच मिली थी। उन्होंने अपने पक्ष में जांच रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाया था। लेकिन पर्यवेक्षक ने शासनादेश के अनुसार रिपोर्ट लगा दी। इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हो तो डायरेक्टर के चुनाव पर सवाल खड़ा हो जाएगा। इसी बात से नाराज डायरेक्टर ने पर्यवेक्षक को अपने अर्दब में लिया। गन्ना पर्यवेक्षक ने अपने पक्ष को मजबूती से रखा। मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। बैठक में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों के लोग लामबंदी करने लगे। हालांकि समिति सचिव ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। इस प्रकरण को लेकर समिति कर्मियों व मिल कर्मियों में रोष है। सहकारी गन्ना समिति विक्रमजोत के सचिव देवस्वरूप शुक्ल ने कहा कि घटना खेदजनक है। बोर्ड बैठक में सुपरवाइजर से गालीगलौज की गई और धमकी दी गई। ईमानदारी से काम करने वाले कर्मी को गाली मिली। हालांकि मामला शांत करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।