कार्य पूरा नहीं करने वाले लिपिक होंगे पदावनति
Basti News - बस्ती में डीआईओएस जगदीश शुक्ल ने यू-डायस प्लस और अपार आईडी की समीक्षा की। 28 विद्यालयों के प्रधानाचार्य और लिपिकों की लापरवाही सामने आई। डीआईओएस ने कार्यवृत्ति जारी की और लापरवाह लिपिकों को पदावनति...
बस्ती, निज संवाददाता। डीआईओएस जगदीश शुक्ल ने मीटिंग हाल में यू-डायस प्लस और अपार आईडी की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सामने आया कि 28 विद्यालयों के प्रधानाचार्य और लिपिक इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने 28 विद्यालयों के नाम से कार्यवृत्ति जारी की। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले लिपिकों को पदावनति करने का निर्देश दिया है।
डीआईओएस की ओर से जारी कार्यवृत्ति में कहा गया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य और लिपिक अपार आईडी बनवाने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण विद्यालय में नामांकित कुल छात्रों के सापेक्ष यू-डायस प्लस पर बच्चों की फीडिंग नहीं हुई और उनका पीइएन जेनरेट नहीं हुआ। इनका अपार आईडी भी नहीं बनवाया गया। यह शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही है। कुछ प्रधानाचार्यों ने स्पष्ट किया कि उनके विद्यालय में तैनात लिपिक को कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं है।
इस कारण डाटा फीडिंग का काम समय से नहीं हो रहा है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि लिपिकों को पदोन्नति से संबंधित नियमों व अर्हता का पूर्ण ज्ञान लिए बगैर ही पद पर बैठाया गया। ऐसे में ऐसे विद्यालय के लिपिक जिनको कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं है, उनकी आख्या 31 जनवरी की शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराएं। समस्त प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में पंजीकृत समस्त छात्रों को यू-डायस प्लस पर फीडिंग, पेन जेनरेट, अपार आईडी बनवाने का कार्य 31 जनवरी तक पूरा नहीं होता है तो उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य और लिपिक का स्पष्टीकरण लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।