Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDIG Dinesh Kumar P Urges Quick Resolution of Pending Murder Cases in Basti

हत्या के मुकदमों के खुलासे में देरी पर डीआईजी सख्त

Basti News - बस्ती में डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने हत्या के मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध समीक्षा बैठक में लूट, डकैती, दहेज हत्या, और महिला संबंधी अपराधों में आरोपितों की गिरफ्तारी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 28 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के मुकदमों के खुलासे में देरी पर डीआईजी सख्त

बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने निर्देश दिया कि लंबित हत्या के मुकदमों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। उन्होंने गुरुवार को रेंज कार्यालय पर बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के एसपी संग अपराध की समीक्षा बैठक की। निर्देश दिया कि लूट, डकैती, दहेज हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, चोरी की घटनाओं में आरोपितों की गिरफ्तारी कराकर नियमानुसार मुकदमे का निस्तारण करें। महिला संबंधी अपराध दुष्कर्म, शीलभंग, अपहरण, पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करना सुनिश्चित किया जाए। डीआईजी ने कहा कि लंबित प्रारंभिक जांचों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाए। मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित प्रकरण व लंबित पेंशन प्रकरण का निस्तारण जल्द से जल्द कराएं। सभी अधिकारी-कर्मचारी का कैशलेस हेल्थ कार्ड एवं परिचय-पत्र शत-प्रतिशत बनवाया जाए। सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर में रिक्त ग्राम चौकीदारों के पदों को जल्द भरा जाए। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए जाने वाले कैमरों के लाभ के बारे में जनता को जागरुक करें। आईजीआरएस, सीसीटीएनएस, पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल, सीएम डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतों का निस्तारण कराकर तत्काल डाटा फीड कराया जाया। ई-साक्ष्य एप पर प्रत्येक अभियोग में विवेचक स्तर से घटनास्थल का फोटो, वीडियो, बरामदगी, गिरफ्तारी आदि को अपलोड कराया जाए। बैठक में एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन, एएसपी बस्ती ओमप्रकाश सिंह के साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें