Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीDevotees Bid Farewell to Idols of Lakshmi Ganesh and Saraswati on Dhanteras

भोर तक हुआ लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

धनतेरस के दिन, बस्ती जिले में लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन अमहट घाट पर हुआ। यह प्रक्रिया रविवार शाम से शुरू होकर सोमवार सुबह तक चली। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर थिरकते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 5 Nov 2024 01:58 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में धनतेरस के दिन स्थापित लक्ष्मी-गणेश, सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन भोर तक हुआ। रविवार को देर शाम से विसर्जन का सिलसिला अमहट घाट पर शुरू हुआ, जो सोमवार सुबह चार बजे तक चला। बताया गया कि कुछ आयोजक अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन रात नौ बजे के बाद शुरू किए, ऐसे में देर रात तक विसर्जन हुआ। जुलूस के साथ प्रतिमाएं क्रमवार अमहट घाट पर पहुंची। छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन नाव के सहारे किया गया, जबकि बड़ी प्रतिमाएं क्रेन के जरिये नदी में विसर्जित की गईं। नगर पालिका के साथ जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद रही। सुरक्षा के लिहाज से बैरीकेडिंग की गई थी। बोट लगाए गए थे। साथ ही कंट्रोल रूम सक्रिय रहा। पूरी रात श्रद्धालु नाचते-गाते अबीर-गुलाल उड़ाते थिरकते अमहट घाट पहुंचे। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों से शहर सराबोर नजर आया। मां लक्ष्मी को नम आंखों से विदाई देकर श्रद्धालु ने सुख-समृद्धि मांगी। इस दौरान देर रात एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, एसडीएम प्रशिक्षु सुनिष्ठा सिंह और तहसीलदार अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें