छह नगर पंचायतों ने वंदन योजना के तहत दिया प्रस्ताव
बस्ती में वंदन योजना के तहत छह स्थलों का विकास। नगर पंचायतों ने डीएम को दिया प्रस्ताव। जमीन के सत्यापन के बाद विकास के कार्य शुरू होंगे।
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के नगर निकायों में वंदन योजना के तहत छह स्थलों का विकास होगा। छह नगर पंचायतों ने इसके लिए अपना प्रस्ताव डीएम को दिया है। डीएम रवीश गुप्ता इन प्रस्तावों के सापेक्ष जमीन के सत्यापन का निर्देश दिया है। सत्यापन बाद इन स्थलों पर विकास के कार्य शुरू होंगे। वंदन योजना के तहत नगर पंचायत नगर बाजार ने पौराणिक दुर्गा मंदिर नगर बाजार, नगर पंचायत हर्रैया ने हनुमानगढ़ी मंदिर हर्रैया, नगर पंचायत बभनान में बाबा बागेश्वरनाथ शिवमंदिर, कप्तानगंज में शिवमंदिर, मुंडेरवा में झारखंडी मंदिर तथा रुधौली में माता सरघाट मंदिर का सुन्दरीकरण होना है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि योजना के तहत इन स्थलों पर लाइटिंग, पेयजल, टॉयलेट, साफ-सफाई, लिंक रोड और बेंच सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।