‘ढाई आखर प्रतियोगिता से डाक विभाग देगा पत्र लेखन को बढ़ावा
तकनीक की दुनिया में पत्र लेखन के प्रति लोगों के घटते रुझान को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। ‘ढाई आखर नाम की इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के...
तकनीक की दुनिया में पत्र लेखन के प्रति लोगों के घटते रुझान को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। ‘ढाई आखर नाम की इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर जोर दिया गया है। बच्चों के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार भी रखे गए हैं।
अंतरदेशीय और लिफाफा दो श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। कक्षा आठ तक के लिए अंतरदेशीय पत्र कार्ड पर अधिकतम 500 शब्दों में पत्र लिखा जाना है। इसके साथ ही लिफाफा श्रेणी में लेखन के लिए अधिकतम 1000 शब्द निर्धारित किए गए हैं। लिफाफा श्रेणी में पत्र लिखकर लिफाफे में रखकर उस पर डाक टिकट लगाकर भेजना है। दोनों श्रेणियों में से किसी में भी प्रतिभाग कर सकते हैं। पात्रता और पुरस्कार राशि दोनों श्रेणियों की समान है। पत्र हिन्दी, अंग्रेजी या फिर स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है। संचार मंत्रालय की प्रतियोगिता के बारे में बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की सचिव रूबी सिंह ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को प्रतियोगिता की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
पत्र भेजने की अंतिम तिथि और परिणाम
प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 निर्धारित की गई है। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के परिणाम 31 जनवरी 2020 तक घोषित किए जाएंगे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 31 मार्च 2020 तक नतीजों की घोषणा की जाएगी।
यह है पुरस्कार राशि
डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 10 हजार और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये रखा है। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।
विषय : प्रिय बापू आप अमर हैं...
डाक विभाग, संचार मंत्रालय स्तर से पत्र लेखन के लिए विषय का भी निर्धारण किया गया है। इसका विषय ‘प्रिय बापू आप अमर हैं... ‘आने वाली पीढ़ियां मुश्किल से विश्वास कर पाएंगी कि हाड़-मांस का बना कोई इंसान भी कभी धरती पर हुआ था। निर्धारित किया गया है। इसी विषय पर बच्चों द्वारा लिखा गया पत्र डाक विभाग, संचार मंत्रालय को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।