दो दिन से नहीं हुए सूरज के दर्शन, घने कोहरा से आवागमन प्रभावित
Basti News - बस्ती में कई दिनों से चल रहे कोहरे के कारण लोग परेशान हैं। गुरुवार को भी घने कोहरे ने ट्रैफिक को धीमा कर दिया, जिससे ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रक खड़े करने पर मजबूर हुए। बुजुर्गों और बच्चों को सर्द...
बस्ती। कई दिनों से पड़ रहे कोहरे का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बुधवार को पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुआ, पूरा दिन कोहरा छाया था। गुरुवार की सुबह घने कोहरे के चलते हाईवे पर वाहन धीमी रफ्तार से आते-जाते दिखे। वाहनों का हेड लाइट जलाने के बाद भी वाहन चालकों को कोहरे के कारण सामने नहीं दिख रहा था, इस वजह से ज्यादातर ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रकों को खड़ा कर दिए। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कोहरे और सर्द हवाओं के चलते बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग अलाव के सहारे सुबह के समय बैठे रहे। हालांकि किसानों का कहना है कि कोहरा तो फसलों के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन सर्द हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है। इस वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है। शहर में भी सुबह के समय लोग अलाव जलाकर बैठे रहे। घर से निकलने वाले लोग पूरी तरह से खुद ऊनी कपड़ों से लैस होकर निकले। कक्षा एक से आठ तक के स्कूल तो बंद रहे, लेकिन कक्षा 9 से 12 के बच्चे खुद को ऊनी कपड़ों ढककर ही निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।