बरसात में ढहे मकान, सड़कें जलमग्न
लगातार हो रही बरसात ने जहां शहर से लेकर गांव तक जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं धरती गलाने वाली बौछारों ने कई मकान ढहा दिए। भीषण जलजमाव की चपेट में आने के कारण कई गांवों का रास्ता बंद हो गया है...
लगातार हो रही बरसात ने जहां शहर से लेकर गांव तक जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं धरती गलाने वाली बौछारों ने कई मकान ढहा दिए। भीषण जलजमाव की चपेट में आने के कारण कई गांवों का रास्ता बंद हो गया है तो सैकड़ों बीघे खेत भी जलमग्न हो चुके हैं।
शहर के आवास विकास, कटरा, बैरिहवा, रौता, पिकौरा बख्श, मुरलीजोत व तुरकहिया में गलियां जलमग्न हैं तो बेलवाडाड़ी की मुख्य सड़क पानी में डूबने की स्थिति में पहुंच गई है। पठान टोला के दफाली टोला व नरहरिया में आवागमन बाधित हो रहा है तो पांडेय बाजार व सुर्तीहट्टा में मुख्य सड़क ही जलभराव की चपेट में आ चुका है।
बक्सई घाट से गनेशपुर-रघुनाथपुर का आवागमन बाधित
वाल्टरगंज। बस्ती सदर ब्लॉक के बड़ी बक्सई घाट से गनेशपुर, रघुनाथपुर, चैनपुरा, हरदी, बाघाकाना, मिश्रौलिया, सिकटा, सुकरौली व मैंसिर समेत दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बड़ी बक्सई शमशान घाट से पहले जलभराव की चपेट में आ गई है। यह सड़क तकरीबन 50 मीटर लंबाई में पानी में डूब चुकी है। लोग इसी जलभराव के बीच से आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं वाल्टरगंज कस्बे के पश्चिमी सिरे से भरौली-जोरावरपुर को जाने वाले खडंजे पर लोगों ने कूड़ा डालकर अवैध कब्जा कर रखा है। इससे लोग गंदगी के बीच से आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं।
रेरुवा नाले के उफान ने बाधित किया आवागमन
रुधौली। रेरुआ नाले के उफान के कारण बखिरा-रुधौली मार्ग से केशवापुर मार्ग पर हनुमंता के पास सड़क पर एक मीटर पानी भर गया है। लोग पानी में घुसकर आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं। कोई वाहन भी इस पानी में नहीं निकल पा रहा है। महुआर से हनुमंता, हसनी, बांसखोरकला, बभनी मिश्र, गोठवा, केशवापुर, कथकपुरवा, रायठ, बिजलपुर, बजहा व नकहा सहित दर्जनों गांवों के लोग इसी रास्ते संतकबीरनगर आवागमन करते हैं। इसी तरह से सरयू नहर में उफान के कारण कुसुम्ही कुंवर में भी पानी भर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।