Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीDemand for Action Against Companies Linked to Jal Jeevan Mission for Unsafe Practices

जलजीवन मिशन से जुड़ी कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

बस्ती में जलजीवन मिशन से जुड़ी दो कंपनियों, मेघा और जैक्शन, पर कार्रवाई की मांग की गई है। चंद्रमणि पांडेय ने शिकायत की है कि कंपनियों ने सड़क किनारे खोदे गए गड्ढों को बंद नहीं किया है, जिसके कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 Oct 2024 02:45 AM
share Share

बस्ती। जलजीवन मिशन से जुड़ी दो कंपनियों पर कार्रवाई की मांग के लिए चंद्रमणि पांडेय ने पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से बताया कि जिले में कार्यरत दोनों कम्पनियों ने सड़क किनारे पाइपलाइन डालकर गड्ढे को बंद नहीं किया है। पूर्व में जैक्शन कम्पनी के सुरक्षा मानकविहीन पानी की टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत हो चुकी है। मेघा व जैक्शन कम्पनी पर सुरक्षा मानक के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई के लिए सीएम, जलशक्ति मंत्री, डीएम, आयुक्त, प्रमुख सचिव जलशक्ति को रजिस्टर्ड शिकायती-पत्र भेजा है।

कहा कि तमाम शिकायतों के बाद भी दोनों कंपनियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। विक्रमजोत के गोडसरा शुक्ल गांव में श्रेयांस की सड़क किनारे पानी की टंकी के लिए खोदे गए 10 फीट गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। ऐसे ही तमाम गांवों में गड्ढे हैं जिन्हें भरा नहीं जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें