Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDelayed Investigation in Maternal Death Case at CHC Bhanpur Raises Concerns

दो बार बदली जांच टीम, फिर भी नहीं हुई जांच

Basti News - बस्ती के सीएचसी भानपुर में प्रसूता रीमा सिंह की मौत के मामले में जांच टीम की लापरवाही से पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है। जांच टीम के दो बार बदलने के बावजूद, मामला अब भी अधूरा है। परिवार ने एमओआईसी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 4 Oct 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। सीएचसी भानपुर में प्रसूता की मौत प्रकरण में गठित जांच टीम के ढिलमुल रवैया के कारण पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ढिलाई का आलम यह है कि सीएमओ स्तर से दो बार जांच टीमें बदली गईं, फिर भी जांच अधूरी है। इससे मामला लटका हुआ है। सोनहा थाने के पतिचक निवासी वीरेंद्र सिंह ने डीएम व सीएमओ को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि सीएचसी भानपुर में एमओआईसी और स्टाफ नर्स की लापरवाही से प्रसूता बहू की मौत हो गई। आरोप था कि बिना बताए माइनर ऑपरेशन कर दिया गया, जबकि परिवार से सहमति तक नहीं ली गई थी। सीएचसी से घर भेज दिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर बस्ती के एक अस्पताल में प्रसूता रीमा सिंह की मौत हो गई थी। यहां पता चला था कि माइनर सीजर करके प्रसव कराया गया था, इससे ब्लड अधिक बह गया था। मामले में सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया। जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह, गायनी डॉ. अनीता वर्मा व स्टाफ नर्स बबिता को शामिल किया गया। यह टीम जांच नहीं कर सकी, तो बाद में सीएमओ ने जांच टीम बदलते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी, गायनी अनीता वर्मा व स्टाफ नर्स बबिता को लगाया। लेकिन, अभी भी जांच नहीं हो सकी है। जबकि मामला 20 जुलाई का है। 29 जुलाई को पहली टीम गठित हुई थी। इस बाबत सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि जांच के लिए दोबारा टीम गठित की गई है। जांच में विलंब क्यों हुआ, इसकी जानकारी की जाएगी।

---

एक सप्ताह में देनी थी रिपोर्ट, तीन माह बीते

सीएमओ की ओर से जांच टीम को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। लेकिन, एक सप्ताह कौन कहे तीन माह बीत गए और अभी तक जांच नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें