एक घंटे विलम्ब से खुला ब्लॉक कार्यालय का ताला
Basti News - दुबौलिया में ब्लॉक मुख्यालय का कार्यालय और मुख्य गेट एक घंटे की देरी से खुला। कर्मचारियों और ग्रामीणों को बाहर इंतजार करना पड़ा। दरवाजे का ताला सफाई कर्मी के काम पर न आने के कारण बंद रहा। बीडीओ ने इस...
दुबौलिया। ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालय एवं मुख्य गेट का ताला करीब एक घंटे विलम्ब से खुला। इस दौरान कर्मचारी व ग्रामीण वहां भटकते रहे। गुरुवार को ब्लाक कार्यालय एवं मुख्य गेट सहित ब्लाक परिसर में बने कमरों में ताला लटक रहा था। करीब 10 बजे कर्मचारी जब पहुंचे तो ताला लगा देखकर बाहर खड़े रहकर ताला खुलने का इंतजार करने लगे। करीब 10:45 बजे वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार चाबियों के साथ पहुंचे और इसके बाद उन्होंने ताला खोला। विनोद कुमार ने बताया कार्यालय व गेट आदि के तालों की चाबी सफाई कर्मी के पास रहती है। आज वह काम पर नहीं आया, जिस कारण ताला नहीं खुल सका। बीडीओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक पर कोई चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी तैनात न होने के कारण चाबी सफाई कर्मी के पास थी। गुरुवार को समय से वह क्यों नहीं पहुंचा, इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।