साइबर जालसाज ने क्रेडिट कार्ड से कर ली तीन लाख की खरीदारी
Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। बैंक के क्रेडिट कार्ड से गोलमाल कर जालसाज ने 2 लाख
बस्ती, निज संवाददाता। बैंक के क्रेडिट कार्ड से गोलमाल कर जालसाज ने 2 लाख 96 हजार 488 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। कार्ड का बिल जब धारक के पास पहुंचा तो होश उड़ गए। प्रकरण में एसपी अभिनंदन से मुलाकात कर पीड़ित अनिल कुमार सिंह ने साइबर फ्राड की शिकायत की। एसपी ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
कलवारी थानाक्षेत्र के कलवारी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह ने तहरीर में बताया है कि उनके आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से बिना उनकी जानकारी के तीन बार में कुल दो लाख 96 हजार 488 रुपये ट्रांसफर कर लिया गया। उन्होंने इस कार्ड की मदद से वाहन के फास्ट टैग में पांच सौ रुपया का रिचार्ज किया था। इसके बाद कोई लेन-देन नहीं किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।