Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCyber Criminals Swindle 9 25 Lakh by Blackmailing Victim with Fake Video

गजब : स्वर्गवासी क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कर दी डॉक्टर की शिकायत!

Basti News - सुनने में आश्चर्य होगा पर यह सत्य है कि एक मृत व्यक्ति कैसे किसी की शिकायत कर सकता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 22 Feb 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
गजब : स्वर्गवासी क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कर दी डॉक्टर की शिकायत!

बस्ती, निज संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति का अज्ञात महिला संग फोटो व वीडियो बनाकर सवा नौ लाख रुपये की ठगने का मामला सामने आया है। खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर शातिरों ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। प्रकरण में एसपी अभिनंदन के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिले के गौर थानाक्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि नवंबर 2024 में उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप वीडियो कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली का पुलिस अधिकारी बताया। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक वीडियो भेजा। जिसमें उनके वीडियो कॉल की फुटेज को किसी अज्ञात महिला की फोटो व वीडियो के साथ एडिट कर बनाया गया था। इसके बाद साइबर अपराधी ने वीडियो व फोटो को डिलीट करने के नाम पर उन्हें डराया-धमकाया। पैसा नहीं देने पर फर्जी वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। उन्होंने कई बार में नौ लाख 25 हजार रुपये उसके बताए एकाउंट में भेजा। इसके बाद भी न तो वीडियो डिलीट किया गया और न ही धमकी मिलनी बंद हुई। उन्होंने प्रकरण की शिकायत पुलिस अफसरों से मिलकर की। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाने के एसएचओ विकास यादव स्तर से मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें