जागरूकता से होगा साइबर अपराध में बचाव
Basti News - बस्ती में डॉ़ वीके वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में साइबर जागरूकता अभियान गोष्ठी आयोजित की गई। साइबर प्रभारी निरीक्षक ने छात्रों को साइबर अपराधों जैसे सोशल मीडिया धोखाधड़ी, हैकिंग और फिशिंग के...

बस्ती। डॉ़ वीके वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार बढ़नी में साइबर जागरूकता अभियान गोष्ठी का आयोजन हुआ। साइबर प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम होने पर इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर तत्काल सूचना दें। बताया सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर या निजी जानकारी साझा नहीं करें।एस आई सुभाष सिंह ने साइबर अपराध के बारे में छात्रों को बताया कि सोशल मीडिया, बैंकिंग धोखाधड़ी, हैकिंग और फिशिंग जैसे अपराध युवाओं को निशाना बना रहे हैं। बताया कि जागरूकता से ही साइबर अपराधियों की कमर टूटेगी।
बताया अनजान एपीके फाइल डाउनलोड करने से बचे, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करे, एआई से बने फर्जी कॉल और वीडियो से सतर्क रहने की सलाह दी गई। एक्सटेंशन के जरिए रिमोट कंट्रोल से भी सावधान रहें। कां रूपेश यादव, डॉ.आरएन चौधरी, डॉ. चंदा सिंह, डॉ. आलोक रंजन वर्मा, डॉ. लालजी यादव, शिव प्रसाद चौधरी, प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता, प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी प्रवक्ता घनश्याम यादव विनोद चौधरी, वीरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।