सीडब्लूसी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
बस्ती रेलवे स्टेशन पर सीडब्लूसी ने आरपीएफ के साथ मिलकर निरीक्षण किया और व्यवसायियों को बाल श्रम के खिलाफ चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान कोई भी नाबालिग काम करते हुए नहीं मिला। बाल कल्याण समिति के...
बस्ती, निज संवाददाता। सीडब्लूसी ने आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण और वहां पर व्यवसाय करने वालों को बाल श्रम को लेकर चेतावनी दी। आरपीएफ के साथ टीम ने स्टेशन पर स्थित स्थित दुकानों की भी जांच की तथा बालश्रम के प्रति जागरूक किया। बस्ती रेलवे स्टेशन पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव के साथ सघन निरीक्षण किया। जांच के दौरान कोई भी नाबालिग काम करते हुए नहीं मिला।
निरीक्षण के दौरान विकास मिश्रा, आरपीएफ आरक्षी वीरेंद्र यादव, महिला आरक्षी रीता राय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।