Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीCrocodiles Spotted in Ghats Along the River Banks in Basti Hindustan Team Investigates

कुआनो नदी में घड़ियाल दिखने से ग्रामीण भयभीत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम नदी के किनारे घड़ियाल दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों और पशुपालकों में भय का माहौल।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 8 Aug 2024 04:53 PM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के कुआनो नदी में एक सप्ताह से बानपुर से लेकर लालगंज के विभिन्न घाटों पर घड़ियाल दिखाई देने की चर्चा गर्म है। मंगलवार देर शाम और बुधवार सुबह अकेला कुबेरपुर के लगुनी घाट पर ग्रामीणों को घड़ियाल दिखाई दिया। बुधवार सुबह ग्रामीण जब नदी के किनारे शौच के लिए गए थे तो नदी के किनारे घड़ियाल दिखाई दिया, इसके बाद से क्षेत्र में घड़ियाल के विचरण की खबर आग की तरह फैल गई। घड़ियाल देखे जाने की खबर चर्चा में आने से क्षेत्र के पशुपालकों में भय का माहौल है। कुआनो नदी के किनारे बसे गांव कोहरसा, रैने, लगुनी, गोनार, कछुआड़, चंदरपुर, जगरनाथपुर, खखरा अमानाबाद, मसुरिहा आदि गांव के पशुपालकों का कहना है कि वह अपने जानवर को नदी में ले जाकर नहलाते हैं। नदी में घड़ियाल होने की बात से वह डरे हुए हैं। पशुपालक बाढ़ू यादव का कहना है कि जब से सुना है कि नदी में घड़ियाल है, तब से नदी की तरफ अपने जानवर लेकर जाना बंद कर दिया है। लोग नदी की तरफ बच्चों को नहीं जाने दे रहे हैं, और उनकी निगरानी कर रहे हैं। सावन मास में भक्तगण घाटों पर बने शिवालयों और मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जाते हैं, घड़ियाल होने की सूचना से उनमें भी खौफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें