कालाबाजारी की शिकायत पर 24 खाद की दुकानों पर छापे
बस्ती में खाद के कालाबाजारी और ओवर रेटिंग की शिकायत पर शुक्रवार को छापेमारी हुई। 24 उर्वरक दुकानों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नौ दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। यह कदम किसानों...
बस्ती, निज संवाददाता। खाद के कालाबाजारी व ओवर रेटिंग की शिकायत पर शुक्रवार को छापेमारी हुई। डीएम के निर्देश पर जनपदीय अधिकारियों, निरीक्षकों ने खाद की दुकानों की जांच किया। दो दर्जन दुकानों पर डीएपी, एनपीके और अन्य उर्वरकों का स्टाक देखा। जिला कृषि अधिकारी बीआर मौर्य ने बताया कि छापेमारी के दौरान शुक्रवार को 24 उर्वरक दुकानों की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक प्रतिष्ठान यादव खाद भण्डार रुधौली एवं गोपाल ट्रेडर्स रुधौली सहित नौ खाद के दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कदम खाद की उपलब्धता किसानों तक सुनिश्चित कराने के लिए उठाया गया है, क्योंकि जनपद में फास्फेटिक खाद की पर्याप्त मात्रा है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित दर पर आधार, खतौनी के अनुसार फसल संस्तुति को देखें। इसके अनुरूप ही उर्वरकों का वितरण करें। बिना पीओएस मशीन के किसी भी प्रकार का कोई उर्वरक वितरण नहीं किया जाए। साथ ही स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, रेट व स्टाक बोर्ड को अपडेट रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।