कोर्ट के आदेश पर मारपीट व लूटपाट का केस
बस्ती के परसरामपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक मारपीट और लूट के मामले में केस दर्ज किया है। ज्वेलर्स के मालिक दिनेश प्रसाद ने बताया कि 26 जनवरी को विपक्षियों ने उनके घर में घुसकर धमकी दी और उनके...
बस्ती। जिले के परसरामपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट, लूटपाट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। परसरामपुर थाने के मजगवा पाठक निवासी दिनेश प्रसाद ने तहरीर में बताया है कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान है। विपक्षी दिनेश कुमार सोनी से उन्होंने ज्वलेरी का सामान उधार लेता था। उसे बेचकर अपना लाभ निकाल कर बिके हुए माल का रुपया और बचे जेवरात को दो-तीन दिन में वापस कर देता था। उनका आरोप है कि गत 26 जनवरी को उन्होंने दिनेश कुमार से ज्वेलरी क्रमशः 10 ग्राम सोने का हार, 4.5 ग्राम झुमकी सोने का मांगटीका, पावजेब मूल्य करीब नब्बे हजार से एक लाख रुपये का था। इसे लेकर प्रार्थी घर आया तथा दिनेश कुमार सोनी का 40000 रुपये पहले से उधार था। इसी पैसे को लेकर दिनांक 26 जनवरी की रात करीब साढ़े 11 बजे विपक्षियों ने उनके घर मे घुसकर अपशब्द कहा। इसके बाद उन्होंने सभी जेवरात वापस कर दिया और बकाया पैसा तुरन्त मांगने पर समय मांगा। इस बात पर इन लोगों ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। विपक्षियों ने उनकी पत्नी अंजली के बक्से का ताला तोड़कर पैतृक जेवरात जबरदस्ती छीन लिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दिनेश कुमार सोनी, मनोज कुमार सोनी निवासी रुधौली बाजार, राजेश कुमार सोनी निवासी कोहराएं परसरामपुर व दिनेश कुमार गुप्ता निवासी जगदीशपुर व दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।