सिद्धार्थनगर का कोरोना मरीज रेलवे स्टेशन से भागा
बस्ती। निज संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले का एक कोरोना मरीज मंगलवार को बस्ती रेलवे स्टेशन...
बस्ती। निज संवाददाता
सिद्धार्थनगर जिले का एक कोरोना मरीज मंगलवार को बस्ती रेलवे स्टेशन से चकमा देकर फरार हो गया। मुम्बई से आए पांच यात्री एंटीजन जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी काफी खोज-बीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। अब सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय को सूचना देकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
शासन के निर्देश पर मुम्बई से आने वाली तीन नियमित व अन्य साप्ताहिक ट्रेनों के यात्रियों की कोविड जांच रेलवे स्टेशन पर कराई जा रही है। मंगलवार की सुबह मुम्बई से आने वाली ट्रेन के 38 यात्रियों की एंटीजन जांच टीम ने किया। इसमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन पांच लोगों में दो सिद्धार्थनगर के तथा तीन बस्ती जिले के हैं। स्वास्थ्य टीम के अनुसार रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जब उन्होंने यात्री की खोज शुरू की तो वह वहां से फरार हो चुका था। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। स्टॉफ ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
नगरीय स्वास्थ्य के नोडल ऑफिसर डॉ. एके कुशवाहा ने बताया कि जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है, उन्हें रोक लिया जाता है। यहां से एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।