भ्रष्टाचार का अड्डा बनीं अधिकतर समितियां
बस्ती में 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकार भारती की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ओमकार चौधरी ने कहा कि सहकारिता में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। जिला उपाध्यक्ष...
बस्ती। 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकार भारती बस्ती की बैठक बुधवार को हर्दिया चौराहा स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमकार चौधरी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने किया। मुख्य वक्ता विभाग संयोजक बस्ती शिवप्रसाद ने कहा की अगर सहकारिता में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाना है तो लोगों को सहकारिता के क्षेत्र के कार्य, उसका उद्देश्य आदि के बारे में अवगत कराना होगा। यह कार्य सहकार भारती बखूबी कर रही है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अधिकतम समितियां भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं। किसानों को खाद-बीज के लिए परेशान किया जा रहा है, यह बहुत ही निराशाजनक है।
जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी को इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एकजुट होना होगा। अगर किसी भी समिति पर कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो तत्काल उन्हें बताएं। सहकार भारती इन कालाबाजारियों के सामने डटकर खड़ी होगी। जिला उपाध्यक्ष सूर्यमणि पांडेय, जिला महिला प्रमुख सरिता गौड़, जितेंद्र साहनी, जयंत पटेल, उमेश चौधरी, विनोद चौधरी, उमाकांत शर्मा, राम जी, रामनरेश, मो. इस्माइल, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।