बी-पैक्स नाम से संचालित होगी सभी समितियां
भानपुर में साधन सहकारी समितियों का नाम बदलकर बी-पैक्स रखा गया है। अब रामनगर ब्लॉक की छह समितियों को बी-पैक्स के नाम से जाना जाएगा। सचिवों ने बताया कि किसानों को खाद और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता...
भानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। साधन सहकारी व क्षेत्रीय साधन सहकारी तथा कृषक साधन सहकारी समितिया अब बी-पैक्स के नाम से संचालित होगी। रामनगर ब्लॉक में स्थित छह समितियों को अब बी-पैक्स मोहम्मदनगर, बी-पैक्स आदमपुर, बी-पैक्स भानपुर, बी-पैक्स तेनुआ असनहरा, बी-पैक्स दरियापुर जंगल एवं बी-पैक्स सगरा के नाम से जाना जाएगा। सचिव चन्द्रशेखर व रामकदम वर्मा ने बताया कि बी-पैक्स पर पूर्व की भांति किसानों को खाद सहित सभी प्रकार के सहकारी व सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जाएगा। सचिवों ने बताया कि 30 सितम्बर तक बी-पैक्स के गोदाम के सत्यापन के बाद अक्तूबर माह से खाद का उठान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।