Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsControversy Erupts Over Flags at Buddha Memorial Gate in Kalwari

झंडा लगाने को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, प्रशासन ने मामला निपटाया

Basti News - कलवारी के चमनगंज चौराहे पर विधायक निधि से बने भगवान बुद्ध स्मृति द्वार पर बाबा साहब और हनुमानजी के झंडे लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दलित समाज के लोगों ने बाबा साहब का झंडा लगाया था, जबकि कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 27 April 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
झंडा लगाने को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, प्रशासन ने मामला निपटाया

कलवारी। थानाक्षेत्र के चमनगंज चौराहे पर विधायक निधि से बने भगवान बुद्ध स्मृति द्वार पर बाबा साहब और हनुमानजी का झण्डा लगाने को लेकर विवाद हो गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कलवारी दिनेश चन्द चौधरी क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम बस्ती सदर के सूझबूझ और समझाने के बाद मामला शान्त हुआ। कलवारी थानाक्षेत्र के चमनगंज चौराहे पर विधायक निधि से बने भगवान बुद्ध स्मृति द्वार पर अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल को दलित समाज से जुड़े लोगों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का झण्डा लगाया था। 25 अप्रैल की रात कुछ लोगों ने उसी गेट पर बाबा साहब के झण्डे के बगल हनुमानजी का झण्डा लगा दिया।

जानकारी मिलने पर बहुजन समाज से जुड़े लोगों ने शनिवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर हनुमानजी का झण्डा उतरवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने उपस्थित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उग्र होकर नारेबाजी करना शुरू कर दिए। करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्रशासन ने सीढ़ी लगाकर दोनों झंडे को उतरवाकर मामला शान्त कराया। प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष के दस लोगों को शान्तिभंग में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें