Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsControversial Threat by MLA Ajay Singh on Facebook Regarding Toll-Free Vehicles and Electricity Department

भाजपा विधायक की पोस्ट वॉयरल, टोल को ठीक किया अब बिजली विभाग की बारी

Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विधायक अजय सिंह का धमकी भरा पोस्ट वॉयरल हो रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 28 Dec 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विधायक अजय सिंह का धमकी भरा पोस्ट वॉयरल हो रहा है। विधायक ने ‘फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि टोल प्लाजा को ठीक कर दिया। यूपी-51 की गाड़ियां टोल फ्री हो गई हैं, अब बिजली विभाग की बारी है। ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल पोस्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

विधायक ने पोस्ट में लिखा है कि बिजली विभाग सावधान। ऐसा न हो कि जनता आप सबके गलत कृत्यों के खिलाफ आप सबको सबक सिखाना शुरू कर दें। अब बर्दाश्त के बाहर है। इसके आगे विधायक लिखते हैं कि टोल को ठीक कर दिया है। यूपी-51 फ्री हुआ, अब बिजली ठीक होगी। सत्तापक्ष के विधायक की ओर से बिजली विभाग को दी जा रही खुलेआम चेतावनी सियासी गलियारों से लेकर आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारों का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से शुरू की गई ओटीएस योजना में सबसे खराब हालत विद्युत वितरण खंड-हर्रैया की है। इस खंड के उपकेंद्र एकडेंगवा की प्रगति काफी खराब होने पर वहां का नोडल मुख्य अभियंता को बनाना पड़ा है। मामले में नया मोड़ तब आया जब बिजली विभाग ने विद्युत वितरण उपखंड हर्रैया के राजस्व गांव बरगदवा के पूरे गांव की बिजली शुक्रवार को काट दी।

विभाग का कहना है कि इस गांव के उपभोक्ताओं पर बकाया ज्यादा है। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वह लोग नियमित भुगतान करते हैं। कुछ का कहना है कि उनके ऊपर काफी कम बकाया है। हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में हुई बिजली विभाग की कार्रवाई विधायक को शायद नागवार गुजरी है। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर भी उपभोक्ताओं के शोषण के आरोप लग रहे हैं। क्षेत्र के लोगों से विधायक को बिजली विभाग की लगातार शिकायत मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें