Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीConstruction of 16 roads in the township will begin in late March

मार्च के अंत में शुरू हो जाएगा बस्ती में 16 सड़कों का निर्माण

बस्ती। निज संवाददाता बस्ती जिले की 16 सड़कों का ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 9 Feb 2021 10:30 PM
share Share

बस्ती। निज संवाददाता

बस्ती जिले की 16 सड़कों का ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया मुख्यालय ने पूरी कर दिया है और जल्द ही इन सड़कों पर आवागमन दुरुस्त हो जाएगा।

जिले की 16 सड़कें ऐसी थीं जो फोरलेन व हाइवे से जुड़ी होने के साथ ही तहसील, ब्लॉक व जिला मुख्यालय तक पहुंचती थी। इस पर आवागमन अधिक होने से यह जर्जर होकर पड़ी हुई थी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सभी सड़कों को चयनित कर तकरीबन सौ करोड़ रुपये का इस्टीमेट मुख्यालय को भेजा था। तकरीबन 108 किमी इन 16 सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए शासन ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करवा लिया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा।

इन सड़कों का शुरू होगा निर्माण

- रामनगर ब्लॉक में डिड़ईमाफी से भानपुर धवाय मार्ग (6.525 किमी)

- कप्तानगंज ब्लॉक में रामजानकी मार्ग से किशुनपुर (5.525 किमी)

- कुदरहा ब्लॉक में रामजानकी मार्ग स्थित गायघाट से प्यारेपुर (9.125 किमी)

- रुधौली में रुधौली-बखिरा मार्ग से नकहा मार्ग (5.000 किमी)

- कप्तानगंज में कप्तानगंज-नगर मार्ग से रमवापुर कला (7.675 किमी)

- बहादुरपुर में पोखरनी चौराहा से नगहरा तक (6.025 किमी)

- सांऊघाट में बस्ती-बांसी मार्ग से कटेसर वाया धमौरा (7.900 किमी)

- रामनगर में बस्ती-डुमरियागंज मार्ग से हसनगंज-शंकरपुर (14.150 किमी)

- रुधौली में रुधौली-बखिरा मार्ग से पोखरभिटी वाया हटवा (14.450 किमी)

- बहादुरपुर में पिपरागौतम-धौरहरा मार्ग से सोंधिया (8.500 किमी)

- बहादुरपुर में बस्ती-टांडा रोड कुसौरा से सोंधिया मार्ग (7.700 किमी)

- बहादुरपुर में बस्ती-टांडा रोड से डारीडीहा से गौरिया (6.000 किमी)

- सल्टौआ में महनुआ-दसिया मार्ग से फरेंदिया (5.200 किमी)

- बनकटी में देईसांड़ से हरैया (5.000 किमी)

- कप्तानगंज में रामजानकी मार्ग से परखती पोखरा (6.000 किमी)

- हर्रैया में विक्रमजोत-टूटीभीटी मार्ग से सेमरा (5.700 किमी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें