Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCMO Rajeev Nigam Discovers Absenteeism Among Doctors in Basti District Hospitals

सीएमओ के ऑनलाइन हाजिरी में 11 डॉक्टर मिले अनुपस्थित

Basti News - बस्ती जिले के सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारियों की अनुपस्थिति का खुलासा हुआ। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने ऑनलाइन हाजिरी में 11 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। स्पष्टीकरण मांगा गया है और दो दिन के भीतर जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 27 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
सीएमओ के ऑनलाइन हाजिरी में 11 डॉक्टर मिले अनुपस्थित

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारियों के समय से अस्पताल पहुंचने की पोल शनिवार को खुल गई। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने ऑनलाइन हाजिरी ली, जिसमें 11 चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। शासन स्तर से निर्देश है कि ऑनलाइन एप से चिकित्साधिकारियों की हाजिरी ली जाए। अस्पताल में मौजूद हैं कि अनुपस्थित, कितने बजे पहुंच रहे हैं। अनुपस्थित चिकित्सकों के कारण मरीजों को समय से उपचार की सुविधा नहीं मिलने से उन्हें परेशान होना पड़ता है। इसी के दृष्टिगत सीएमओ ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारियों की जूम एप से ऑनलाइन हाजिरी के जरिये उपस्थिति जांची।

सीएमओ ने बताया कि इन सभी का एमओआईसी के जरिये स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दो दिन के भीतर जवाब स्पष्ट नहीं मिलने पर वेतन बाधित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया कि ऑनलाइन हाजिरी नियमित ली जाएगी। आमजन को अस्पतालों में बेहतर उपचार की सुविधा मिले ऐसा प्रयास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें