खाद को लेकर अफरा-तफरी बरकरार, 58 समितियों पर बंटी खाद
बस्ती में डीएपी और यूरिया के वितरण को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। निजी क्षेत्र की रैक बस्ती रेलवे स्टेशन पर आई है, जिसमें 70 प्रतिशत खाद निजी दुकानों को और 30 प्रतिशत सहकारी समितियों को दी गई है।...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। डीएपी व यूरिया को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि निजी क्षेत्र की रैक बस्ती रेलवे स्टेशन पर लग गई है। इस खाद का 70 प्रतिशत हिस्सा निजी क्षेत्र की दुकानों पर गया तो 30 प्रतिशत हिस्सा शासनादेश के अनुसार सहकारी समितियों को मिल गया है। इसका वितरण शुक्रवार को हुआ। शुक्रवार को जिले की 58 समितियों पर डीएपी खाद बांटी गई। अलबत्ता साधन सहकारी समिति अमोढ़ा में शुक्रवार सुबह खाद पाने के लिए किसानों ने प्रदर्शन किया। डीएपी पाने के लिए साधन सहकारी समितियों पर मारा-मारी मची हुई है। साधन सहकारी समिति अमोढ़ा में खाद आने की सूचना पर काफी संख्या में किसान पहुंच गए। समय से सूचना नहीं मिल पाने के कारण यहां पर नौ बजे किसान प्रदर्शन करने लगे। हालांकि यहां पर खाद का वितरण 10 बजे से शुरू हुआ। किसान पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर खाद प्राप्त करने लगे। खाने पाने के लिए लंबी कतार लगी रही। खाद का वितरण कराने के लिए यहां पर पुलिस मौजूद रही। किसानों का कहना था कि खुले बाजार में डीएपी खाद 1350 की जगह पर 1400 रुपये में मिल रही है। उसकी गुणवत्ता और मिलावट को लेकर भी सवाल रहता है, इसलिए खुले बाजार में खाद लेने में परेशानी होती है। साऊंघाट संवाद के अनुसार सर्रैया में निजी क्षेत्र की डीएपी खाद पहुंच गई है। बी-पैक्स सर्रैया और बसडीला में किसानों को पता चला कि डीएपी आ गई है तो शुक्रवार को सुबह ही किसान की भीड़ पहुंचने लगी। देखते ही देखते किसानों की काफी भीड़ जमा हो गई। किसान शंकर यादव, रामनिरंजन चौधरी, जित्तू चौधरी, प्रकाश, अमन, विशाल, गुंजू चौधरी, अरुण कुमार, रोशन लाल, राजा अली सहित किसानों ने कहा कि क्षेत्र की समितियों पर डीएपी खाद मिलने में परेशानी हो रही है। निजी क्षेत्र से आवंटित होने पर खाद आने की सूचना पर किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई। अलबत्ता किसान इस बात से निराश थे कि इफको की खाद नहीं है। सचिव कुलदीप शुक्ला व दिनेश उपाध्याय ने बताया कि सरकार ने निजी क्षेत्र की डीएपी दी है। एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलने के बाद खाद का वितरण किया जाएगा।
एआर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि निजी क्षेत्र की रैक बस्ती स्टेशन पर लगी है। इसमें 30 प्रतिशत हिस्सा सहकारी समिति को आवंटित हुई। डीएम की सहमति से इसे सहकारी समितियों पर भेजा गया है। अगले एक दिन में निजी क्षेत्र की एक और रैक लगने वाली है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि निजी क्षेत्र की दुकानों से भी खाद लें। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर ओवररेटिंग की शिकायत होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।