एनक्वास टीम ने एचडब्ल्सूयी जगन्नाथपुर व भुवनी का किया निरीक्षण
बस्ती जिले के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का केंद्रीय एनक्वास टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने 500 बिंदुओं पर अस्पताल की सुविधाओं का मूल्यांकन किया। निरीक्षण में ओपीडी, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच आदि...
बस्ती, निज संवाददाता। जिले के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का केंद्रीय एनक्वास टीम ने निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। 500 बिंदुओं पर टीम ने अस्पताल में सुविधाएं जांची। एनक्वास टीम में शामिल नित्या कुमार दास और सुनीता दुहान ने पहले सीएचसी मरवटिया के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भुवनी का निरीक्षण किया। ओपीडी से लेकर स्क्रीनिंग और दवा समेत साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव को देखा। मरीजों को दी जानी वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच आदि की स्थिति जांची। एमओआईसी मरवटिया डॉ. विनोद कुमार मौजूद रहे। वहीं सीएचसी परशुरामपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जगन्नाथपुर में टीम पहुंची। यहां केंद्रीय टीम में शामिल नित्या कुमार दास और सुनीता दुहान ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का भौतिक मूल्यांकन किया। डेली कंसलटेशन से लेकर ओपीडी में जांच आदि की सुविधाओं को देखा। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि लगातार एचडब्ल्यूसी एनक्वास के लिए क्वालीफाई कर रहे हैं, यह सुखद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।