Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCentral Health Bureau Team Inspects Health Facilities in Basti Identifies Reporting Issues

सीबीएचआई टीम ने सीएमओ को सौंपी जांच रिपोर्ट, मिली खामियां

Basti News - जांच रिपोर्ट सीबीएचआई टीम ने सीएमओ को सौंपी जांच रिपोर्ट, मिली खामियां सीबीएचआई टीम ने सीएमओ को सौंपी जांच रिपोर्ट, मिली खामियां

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 24 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएचआई टीम ने सीएमओ को सौंपी जांच रिपोर्ट, मिली खामियां

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में तीन दिवसीय भ्रमण पर आई भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केन्द्रीय स्वास्थ्य आसूचना ब्यूरो (सीबीएचआई) की रिजनल टीम ने जांच के बाद सीएमओ को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में तमाम प्रकार की खामियां दिखी हैं, जिसे सुधार के लिए निर्देशित किया गया है। टीम में शामिल सीबीएचआई की डिप्टी डायरेक्ट दीक्षा सचदेवा, अभिषेक सिंह और शेष कुमार मौर्य ने सीबीएचआई एंड यूडीएसपी पोर्टल पर कम्निकेशन एंड नान कम्निकेशन डिजीज से संबंधित डाटा की नियमित प्रविष्टि की वास्तविक स्थिति जांची। मेडिकल कॉलेज कैली, जिला चिकित्सालय, आईपीएचएल पैथालॉजी, जिला महिला चिकित्सालय, यूपीएचसी बरदहिया, सीएचसी कप्तानगंज, हर्रैया, विक्रमजोत, पीएचसी छावनी का भ्रमण किया एवं ओपीडी, आईपीडी रजिस्टर से रिपोर्ट सीडी/एनसीडी को क्रॉस चेक किया। जनपद की रिपोर्टिंग स्टेटस सीएमओ को देते हुए कहा गया कि यहां प्रिंटेड रजिस्टर नहीं दिखा। इन जगहों पर सादा रजिस्टर प्रयोग हो रहा, जिसमें पठनीय और डिजीज अंकित नहीं हो रहा। विगत एक वर्ष की रिपोर्ट जनवरी 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक की प्रत्येक माह की रिवाइज रिपोर्ट मांगा है। समस्त ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त स्वास्थ्य इकाईयों को संशोधित करते हुए बैकलॉग रिपोर्ट एक सप्ताह में देना है। यह रिपोर्ट आईडीएसपी अनुभाग को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जनपद की रिपोर्ट संकलित कर पुनः पोर्टल पर अपलोड किया जा सकेगा। सभी स्वास्थ्य इकाइयों को शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें