Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCase Filed Against Three Illegal Pathology Centers in Rudhauli

तीन पैथालॉजी के खिलाफ दोबारा थाने में दी तहरीर

Basti News - बस्ती के रुधौली में अवैध पैथालॉजी सेंटरों के खिलाफ डिप्टी सीएमओ ने फिर से तहरीर दी है। 13 दिसंबर को सीएचसी रुधौली के पास तीन सेंटर सील किए गए थे। डेढ़ माह बीतने के बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 1 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
तीन पैथालॉजी के खिलाफ दोबारा थाने में दी तहरीर

बस्ती, निज संवाददाता। सीएचसी रुधौली के पास छापेमारी के दौरान सील किए गए तीन अवैध पैथालॉजी सेंटरों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए डिप्टी सीएमओ ने दोबारा तहरीर दी है। शुक्रवार को रुधौली थाने की पुलिस सीएमओ कार्यालय पहुंची। यहां संपूर्ण ब्योरा और नये सिरे से लिखित तहरीर रिसीव कराया। बता दें कि रुधौली सीएचसी के सामने संचालित चार पैथालॉजी पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने 13 दिसंबर को छापेमारी करते हुए सील कराया था। केस दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी। बाद में एक पैथॉलॉजी संचालक ने पंजीकरण होने का साक्ष्य दिया, तो उसका नाम तहरीर से हटा दिया गया था।

शेष तीन संचालकों पर केस दर्ज करने के लिए पत्राचार को आगे बढ़ाया गया। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी संचालकों पर केस दर्ज नहीं हुआ तो डीआईजी बस्ती ने प्रकरण को संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस थाने में खलबली मची। थानेदार और विवेचक सीएमओ कार्यालय पहुंचे।

सीएमओ को पूरे प्रकरण को अवगत कराते हुए कहा कि वादी की ओर से दी गई तहरीर अपूर्ण है, लिहाजा केस दर्ज करने में परेशानी हो रही है। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने डिप्टी सीएमओ को संपूर्ण ब्योरा देने के लिए निर्देशित किया था। शुक्रवार को वादी का संपूर्ण ब्योरा थाने को उपलब्ध कराते हुए नये सिरे से लिखित तहरीर सौंप दी गई। बताया जा रहा है कि सीएचसी के सामने अवैध तरीके से संचालित पैथालॉजी पर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें