फोरलेन पर पेड़ से टकराई कार, चार घायल
Basti News - बस्ती, हिटी। अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन पर मुंडेरवा थानांतर्गत परसा मुजहना के पास गोरखपुर से

बस्ती, हिटी। अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन पर मुंडेरवा थानांतर्गत परसा मुजहना के पास गोरखपुर से बस्ती की तरफ आ रही कार को दूसरे वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गड्डे में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बनगढ़ निवासी प्रदीप यादव (32) पुत्र हरिशंकर यादव अपने साथी रामशंकर (35), जितेंद्र (32) और प्रमोद (32) के साथ कार से गोरखपुर गए थे। यहां किसी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर देने बाद कार से लौट रहे थे। मुंडेरवा थानांतर्गत खझौला पुलिस चौकी के पास परसा मुजहना में अचानक पीछे से किसी अन्य चार पहिया वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। कार स्पीड में होने की वजह से अनियंत्रित होकर रोड साइड में पेड़ से जा टकराई और रोड से नीच जा गिरी। हादसे में कार सवार चारों लोग को गंभीर चोट आई। मौके से गुजर रहे किसी राहगीर ने घटना की जानकारी 108 नंबर पर दी। इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।