खलीलाबाद से गोंडा जा रही कार बस्ती में दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
Basti News - बस्ती, हिटी। बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के गोटवा-कटया के पास सोमवार
बस्ती, हिटी। बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के गोटवा-कटया के पास सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एक कार की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर नगर थाने की फुटहिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मरवटिया भेजा गया। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग गोण्डा जनपद के नवाबगंज के रहने वाले हैं। यह लोग खलीलाबाद संतकबीरनगर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार की सुबह गोंडा जाने के लिए निकले थे। बस्ती के गोटवा-कटया के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।
कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।