ताले से मारकर रोडवेज परिचालक का फोड़ दिया सिर
बस्ती में ड्यूटी के लिए कार्यालय में डिपार्चर लेने गए परिचालक को बुकिंग लिपिक ने पीटा और ताले से सिर फोड़ दिया। परिचालक रामसागर चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना से...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। ड्यूटी के लिए कार्यालय में डिपार्चर लेने गए परिचालक को बुकिंग लिपिक ने पीट दिया। हाथापाई होने पर जब तक कर्मी जुटते तब तक ताले से बुकिंग लिपिक ने ताले से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। यह देखकर आसपास के कर्मियों में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिचालक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बुकिंग लिपिक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। परिचालक रामसागर चौधरी ने तहरीर में बताया कि परिवहन निगम कार्यालय में बुकिंग लिपिक अनवार अहमद के पास बस संख्या यूपी-53 डीटी 8112 पर आने पर डिपार्चर टाइम लेने पहुंचे थे। यहां पूर्व से बैठे रोडवेज कर्मचारी बुकिंग लिपिक अनवार अहमद ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर हाथापाई करने लगे और मेज पर लगे ताले से प्रहार कर दिया। इससे सिर, ललाट, नाक के आसपास और पेट और पीठ में चोटें आईं। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। परिचालक रामसागर चौधरी निवासी घोड़ा रेहार उर्फ गायघाट रजया थाना वाल्टरगंज ने कोतवाली पुलिस को अनवार के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल विजय दुबे ने बताया कि उप निरीक्षक उमेश चंद्र वर्मा को विवेचना की जिम्मेदारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।