खिड़की के फाटक के रास्ते घर में घुसे चोर, जेवरात चोरी
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के कटका गांव में शुक्रवार की रात
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के कटका गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में पीछे लगी खिड़की के फाटक के खुले हिस्से का फायदा उठाकर घर में घुस गए। अंदर कमरे में रखे दो बक्से उठा ले। बक्से में रखा सोने का झाला, चेन व पायल उठा ले गए। शनिवार की सुबह परिजनों के जगने के बाद घटना की जानकारी हुई। घर के पीछे का फाटक खुला मिला। पीछे जाकर देखी तो बक्सा पड़ा था और सारा सामान बिखरा था। पीड़िता ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। गांव की रुकबानी बेगम पत्नी मुबारक अली ने बताया कि मेरे पति बाहर रहते हैं।
मैं बच्चों के साथ टीन शेड का मकान बनाकर रहती हूं। पीछे की खिड़की का फाटक छोटा है। हम लोग बाहर से फाटक बंद करके सो गए। अज्ञात चोरों ने छोटे फाटक के उपर से चढ़कर फाटक खोल लिया और दो बक्से बाहर उठा ले गए और जेवरात चुरा चुरा लिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।