चोरों ने खाई बिरयानी, फिर उठा ले गए सामान
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। दुबौलिया थाना क्षेत्र के धरमूपुर गांव में एक ही रात
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। दुबौलिया थाना क्षेत्र के धरमूपुर गांव में एक ही रात में चार घरों में चोरों ने जमकर हाथ साफ किया। धरमूपुर गांव के कुछ ग्रामीण दुबौलिया महाराजगंज संपर्क मार्ग पर निवास करते हैं। जहां अर्जुन कारपेंटर का काम करता है। उसी के घर चोरों ने बंद कमरे में घुसकर उसमें रखा बक्सा उठा ले गए। जिसमें करीब एक लाख रुपये और एक अंगूठी और कुछ कपड़े रखे हुए थे। वहीं इसी गांव के जयप्रकाश प्रजापति बिरयानी की दुकान चलाते हैं जिसमें चोर घुस कर बैठकर खाना भी खाए हैं। जिसके बाद उसमें रखा मिक्सर और नगदी, बर्तन तथा पंखा उठा ले गए। वहीं उन्हें के घर के बगल रामकुमार सिंह के घर में भी दरवाजा तोड़कर सामान उठा ले गए। उसी से 300 मीटर दूर पारस नाथ मिश्र के यहां पंप हाउस का ताला तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया। ताला न टूटने पर गेट के ऊपरी हिस्से को तोड़कर अंदर घुसकर मोटर पंप उठा ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।