एक ईंट के टुकड़े को हटाने पर मारपीट
Basti News - बस्ती के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एकमा गांव में ईंट के टुकड़े को हटाने को लेकर मारपीट हुई। सीमा शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी देवरानी प्रीती को ईंट से ठोकर लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने छत से पत्थर...
बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एकमा गांव में रास्ते में पड़े ईंट के टुकड़े को हटाने की बात पर मारपीट हो गई। पुलिस को दी तहरीर में सीमा शर्मा निवासी एकमा ने बताया कि उसकी देवरानी प्रीती शर्मा को रास्ते में लगी ईंट से ठोकर लग गई, जिससे वह गिर गई। प्रीति ने उस ईंट को निकाल कर किनारे रख दिया। इस बात से नाराज सामने वाले घर के सुनील, कन्हैया, ममता और हनुमान निवासी एकमा ने छत से ईंट-पत्थर फेंककर मारा। इससे मेरे देवर मोनू शर्मा और सोनू शर्मा को काफी चोटें आईं। यह सभी छत से उतर कर लाठी-डंडे से भी पीटे। पुलिस ने चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।