बस्ती के 22 डिस्चार्ज मरीजों से रूबरू हुई बीआरडी गोरखपुर की टीम
Basti News - बस्ती में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जंग जीत चुके 22 डिस्चार्ज मरीजों से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर की टीम रूबरू हुई। टीम ने ठीक होकर घरों पर पहुंचे मरीजों से यह जानने का प्रयास किया कि उनके साथ...
बस्ती में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जंग जीत चुके 22 डिस्चार्ज मरीजों से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर की टीम रूबरू हुई। टीम ने ठीक होकर घरों पर पहुंचे मरीजों से यह जानने का प्रयास किया कि उनके साथ कैसे और क्या हुआ। लक्षण आदि की जानकारी को जुटाया।
मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 30 मार्च को बस्ती के तुरकहिया निवासी हसनैन अली की मौत हो गई थी। 31 मार्च को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तब तक परिजनों ने हसनैन अली को स्थानीय कब्रिस्तान में दफन कर दिया था। तुरकहिया मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित किया गया। एक-एक कर उनसे जुड़े परिजनों की जांच कराई है। कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा परसा जाफर ने देवबंद से आए दो छात्र और जमोहरा में मुंबई से आए दो जमाती, उनका एक सेवादार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
यह सभी 22 मरीज अब ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। इन्हीं 22 मरीजों से मिलकर उनका ब्लड सैंपल बीआरडी गोरखपुर की टीम ने लिया। डॉ. प्रेम शंकर, डॉ. गिरिजेश यादव, टेक्नीशियन रमीज, दिनेश चौहान, इपिमीडिलाजिस्ट उमेश कुमार की टीम ने सभी मरीजों से मुलाकात की। एक-एक कर उनसे जानकारी हासिल किया उनके ब्लड सैंपल को लेकर एंटीबॉडी के रिसर्च की प्रक्रिया शुरू की गई।
चिकित्सा वैज्ञानिकों की टीम ने ठीक हुए मरीजों से पूछा कि कब-कब क्या और कैसे हुआ, उन्होंने किस प्रकार का भोजन इत्यादि किया। मानसिक से लेकर शारिरिक तौर पर किस प्रकार के लक्षण शरीर में आए। इन सारे बिंदुओं की फाइल तैयार की। वैज्ञानिकों की टीम ने बताया कि इनके एंटीबॉडी से कोरोना वायरस के बारे में रिसर्च किया जाएगा। साथ ही उनके अनुभवों के आधार पर भविष्य में इलाज और वैक्सीन तैयार करने का प्रयास होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।