डूब रहा था मेमना, बचाने नदी में उतरा किशोर लगा डूबने, बचाने गया पिता की डूबकर हुई मौत
बस्ती के परशुरामपुर थानाक्षेत्र में मनोरमा नदी के कुसमौर घाट पर रामानंद ने अपने बेटे को डूबने से बचाने के लिए नदी में कूदकर जान दे दी। बेटा और मेमना तो बच गए, लेकिन रामानंद का पैर फिसल गया और वह डूब...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती के परशुरामपुर थानाक्षेत्र के मनोरमा नदी के कुसमौर घाट पर डूबते हुए बेटे को बचाने नदी में उतरे चरवाहे रामानंद की डूबकर मौत हो गई। परशुरामपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपनी भेड़ का एक मेमना डूबते देखकर भेड़ पालक रामानंद का बेटा उसे बचाने के लिए नदी में उतर गया। इस दौरान वह खुद को संभाल नहीं सका और डूबने लगा। बेटे को बचाने के लिए रामानंद (40) पुत्र शिवबालक, निवासी भवनापुर नदी में उतर गया। बेटा व मेमना तो बच गया, लेकिन रामानंद का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। पिता को डूबता देखकर बेटे ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और रामानंद को नदी से निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रामानंद भेड़ व बकरी पालन का कारोबार करता था। रोजाना की तरह वह शनिवार को नदी के किनारे जानवरों को चराने छोटे बेटे के साथ गया था। रामानंद के दो बेटे और एक बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।