कलवारी पुलिस ने बचाई किशोरी की जान
Basti News - कलवारी पुलिस ने एक 14 साल की किशोरी की जान बचाई। मां की डांट से नाराज होकर लड़की टांडा पुल पर पहुंची थी और नदी में कूदने जा रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोका और समझाया। बाद में उसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 15 Jan 2025 11:40 AM
बस्ती। कलवारी पुलिस ने नदी में कूदने जा रही एक बालिका की जान बचा लिया। कलवारी पुलिस को सूचना मिली कि 14 साल की एक किशोरी अपनी मां के डांटने से नाराज होकर टांडा पुल पर पहुंची है, नदी में कूदने जा रही है। इसकी सूचना पर चौकी प्रभारी माझा खुर्द एसआई हरिप्रकाश तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को ऐसा करने से रोक लिया। उसे समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद उसकी मां एवं अन्य परिजनों को बुलाकर समझाया और किशोरी को सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।