पेड़ से लटकता मिला सब्जी विक्रेता का शव
Basti News - भानपुर/ सल्टौआ (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद सोनहा थाने के भानपुर गांव के सिवान में...
भानपुर/ सल्टौआ (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद
सोनहा थाने के भानपुर गांव के सिवान में खेत के किनारे लगे सागौन के पेड़ में मंगलवार को एक युवक का लटकता हुआ शव मिला। सिवान में सुबह शौच के लिए गई महिलाओं ने घर वापस आकर इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में सिवान में उमड़ी भीड़ ने शव की पहचान गांव निवासी सूरज सोनकर (35) पुत्र खुद्दी सोनकर के रूप में की।
ग्रामीणों की सूचना पर सिवान में पहुंची सोनहा पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव पर कोई चोट का निशान न देख प्रथमदृष्टया युवक द्वारा आत्म हत्या किया जाना बताया। वहीं परिजन व ग्रामीण युवक की हत्या किए जाने की बात कह रहे थे। पुलिस ने शव को नीचे उताकर कर उसका पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएचओ सोनहा अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि पीएम रिर्पोट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
भानपुर कस्बा निवासी सूरज सोनकर सब्जी बेचने का कारोबार करते थे। सोमवार को सब्जी खरीदने सब्जी मंडी बस्ती गए थे लेकिन खरीदारी किए बगैर घर लौट आए थे। परिजनों के मुताबिक वह रात करीब आठ बजे घर से निकले थे। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिले। मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकता उनका शव मिला। सूरज दो भाइयों व बहनों में सबसे बड़ा था। शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई। सूरज की मौत से उसके माता-पिता तथा अन्य परिवारीजनों को रो-रो कर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।