Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBJP Youth Wing Demands Investigation into Forest Department Employees in Basti
युवा मोर्चा ने ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
Basti News - भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वन विभाग की गतिविधियों की जांच करने की मांग की गई है, क्योंकि कुछ वन रक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 1 Feb 2025 04:07 AM
बस्ती। भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को संबोधित ज्ञापन में मांग किया कि वन विभाग की ओर से संचालित वन विहार में कार्यरत कर्मियों के गतिविधयों की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि बस्ती रेंज में वन रक्षक पद कार्यरत कुछ कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करके कार्यालय में काम करते हैं। उन पर पेड़ों को कटवाने का भी आरोप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।