नाबालिगों से सर्वे कार्य कराने का आरोप
Basti News - भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने स्मार्ट मीटर सर्वे में नाबालिगों के उपयोग की शिकायत की है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया और कहा कि सर्वे में नाबालिगों का प्रयोग बालश्रम उन्मूलन के खिलाफ है। उन्होंने...
हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा ने एक कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर सर्वे में नाबालिगों के उपयोग की शिकायत की है। उन्होंने एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया है। चन्द्रमणि पाण्डेय ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एक कंपनी की ओर से सर्वे का काम कराया जा रहा है। हर्रैया कस्बे में मंगलवार को पांच नाबालिगों की टीम घर-घर सर्वे करती हुई दिखी। सर्वे कार्य कर रहे पांच लोगों में दो युवक और तीन नाबालिग थे। लोगों ने नाम-पता पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। भाजपा नेता ने कहा कि कि कम्पनी द्वारा सर्वे कार्य में नाबालिग का प्रयोग करना बालश्रम उन्मूलन के खिलाफ है। बच्चों के पास कंपनी का कोई आईकार्ड नहीं था।
उन्होंने सर्वे कार्य कराए जाने पर रोक लगाते हुए कंपनी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान शक्तिदीप पाठक, संतोष गुप्ता, विमलेंद्र सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, दिनेश तिवारी, सत्यनारायण पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, लोकेश सिंह, अवधेश वर्मा, अनुराग चौहान, हरीराम मिश्र व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।