कम राजस्व पर नोडल अधिकारी हुए नाराज, चेताया
Basti News - बस्ती के रोडवेज डिपो का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने बसों के संचालन और राजस्व की समीक्षा की। कम राजस्व पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शटल बसों को प्रयागराज भेजने और अन्य बसों के संचालन के लिए...
बस्ती, निज संवाददाता। रोडवेज गोरखपुर परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी गुरुवार को बस्ती रोडवेज डिपो का निरीक्षण किया। बसों के संचालन और राजस्व आदि की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। कम राजस्व आने पर उन्होंने नाराजगी जताई। नोडल अधिकारी दिन में 12 बजे के करीब रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे। बसों के फिटनेस से लेकर संचालन और महाकुंभ को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। प्रयागराज के लिए आरक्षित नौ शटल बसों को भेजने का निर्देश दिया। बताया कि अन्य बसों का रूटचार्ट बनाकर उसी अनुसार संचालन कराएं, ताकि यात्रियों को समस्या न हो। ड्यूटी चार्ट और बसों के प्वाइंट को देखा। इसके अलावा उन्होंने राजस्व की समीक्षा की। बताया गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल का राजस्व कम आया है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और तेजी लाने के निर्देश दिए। एआरएम आयुष भटनागर से कहा कि मेला में मेनटेन बसों को ही भेजे। उन्होंने चालकों-परिचालकों के लिए जानकारी ली। इस दौरान कन्हैया सिंह, इंद्रजीत तिवारी, अभिनव सिंह, रोहित पटेल, मो. रइस, मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने कार्यशाला की भी स्थिति जांची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।