Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti Police Files Case for Hacking Bank Account and Transferring 2 44 Lakh Rupees
खाता हैक कर ढाई लाख कर लिया ट्रांसफर
Basti News - वाल्टरगंज पुलिस ने बैंक खाता हैक करके 2.44 लाख रुपया ट्रांसफर करने के मामले में केस दर्ज किया है। जमदाशाही निवासी शिवशंकर आरोपी हैं।
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 7 Aug 2024 01:36 AM
बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने बैंक खाता हैक करके 2.44 लाख रुपया ट्रांसफर करने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थाने के जमदाशाही निवासी शिवशंकर का आरोप है कि एक हैकर ने गत 26 जुलाई को यूनियन बैंक एप से महाराष्ट्रा बैंक के खाते को हैक करके दो बार में 2.44 लाख रुपये निकाल लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।