Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti Police Arrests Three Accused in Shooting Incident

मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Basti News - बस्ती में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। मूडघाट के पास हुई घेराबंदी में आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी को गोली लगी। घटना में शामिल अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 1 Feb 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

बस्ती। जिले की कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कारवाई में गोलीकांड के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मूडघाट के पास शनिवार को हुई घेराबंदी में आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कारवाई में आरोपी मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम डोढ़ाऊपुर थाना नगर जनपद बस्ती के पैर में गोली लगी। टीम ने मौके से आरोपी आदित्य चौधरी निवासी कमठाइयां थाना नगर को घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना में आरोपी अजीत यादव निवासी अवस्थीपुर सुदामागंज थाना कप्तानगंज को भी पकड़ लिया गया है। शहर के बड़ेवन मोहल्ले में बाइक सवार दो बदमाशों ने बड़ेवन निवासी शहवाग गौतम पुत्र रामलाल (26) को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी थी। गोली युवक के सीने में दाहिनी तरफ लगी है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जिला अस्पताल से घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें