कल विकास भवन में होगी कृषि यंत्रों की लाटरी
वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग के प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप योजना के तहत अनुदान पर वितरित जाने वाले कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग के प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप योजना के तहत अनुदान पर वितरित जाने वाले कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया जाना है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक बुकिंग हुई है। इस लिए डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में डीएलएससी समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से जिले में नौ अगस्त को लाभार्थी चयन होगा। जिन किसानों ने योजनाओं के तहत अनुदान पर यंत्र क्रय करने हेतु आनलाइन आवेदन किया है, वह निर्धारित तिथि पर 12.30 बजे विकास-भवन सभागार बस्ती में उपस्थित होकर भाग लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।