बस्ती में सरकारी आवास में महिला से मारपीट करने का आरोपी सीओ निलंबित
बस्ती में हिन्दुस्तान टीम के पूर्व सीईओ पर महिलाओं पर हमले के आरोप में गिरफ्तारी
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी आवास में महिला संग मारपीट के आरोपी बस्ती के तत्कालीन सीओ सिटी विनय चौहान को निलंबित कर दिया गया है। एक महिला ने सीओ, उनकी पत्नी और बेटी पर मारपीट एवं एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था। महिला जयपुर में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी है। मुकदमा बस्ती ट्रांसफर किया जा चुका है। आईजी रामकृष्ण भारद्वाज ने मुकदमे की विवेचना सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। हाई प्रोफाइल प्रकरण के सुर्खियों में आने के बाद ही सीओ विनय चौहान को डीजीपी कार्यालय संबद्ध कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि महिला मित्र का सीओ के घर पहले से ही आना जाना था। दोनों परिवार के बीच संबंध सीओ की मथुरा में पोस्टिंग के दौरान बने थे।
सीओ के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में भी महिला आती-जाती रहीं। इसी साल 26-27 मई की रात में महिला मित्र सीओ के आवास पर मिलने पहुंच गई थी। यह देख उनकी पत्नी और बेटी ने विरोध जताया। मामला अपशब्द और मारपीट तक पहुंच गया था।
आरोप है कि सीओ ने पत्नी-बेटी संग पीटा। इसके बाद महिला अधिकारी ने जयपुर में 28 मई को सीओ और उनके परिवार पर मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोपी सीओ को डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। जुलाई के अंतिम सप्ताह में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मुकदमे की जांच एसपी सिद्धार्थनगर को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।